हाथी का जीवन और मनुष्य हिन्दी शिक्षाप्रद कहानी
एक बार की बात है एक गांव का व्यक्ति किसी छोटे शहर में नौकरी की तलाश में गया तो उसने वहां एक दिन महावत के पास बंधे हाथियों को देखा और आश्चर्य में पड़. गया.

असफलता से घबराओ मत
उस व्यक्ति ने देखा की उन बंधे हुए हाथियों को सिर्फ छोटे से खूंटी के सहारे बस एक पतली सी रस्सी से बाँधा हुआ है. वह व्यक्ति सोचने लगा की आखिर इस विशाल जानवर को जंजीरों से नहीं बल्कि एक खूंटी पर कैसे बाँधा जा सकता है ? जबकि इतना मजबूत जानवर जो बड़े-बड़े पेड़ो को उखाड़ फेंके. वह इस खूंटी को तोड़कर कहीं भी जा सकता है.
वह बहुत देर तक यही सोचता रहा और फिर उसने पास ही खड़े महावत से पूछा- मित्र, आप मुझे यह बताये की इस विशाल जानवर को एक खूंटी पर कैसे बाँधा जा सकता है और ये इस खूंटी को क्यों नहीं तोड़ रहे ?
Read More: मन की शांति का फल शिक्षाप्रद कहानी
उस व्यक्ति की बात सुनकर महावत बोला- ये हाथी इसलिए इस खूंटी को नहीं तोड़ रहे क्योंकि इन हाथियों को इनके बचपन में मजबूत जंजीरों से बाँधा जाता है, उस समय इनके पास इतनी ताकत नहीं होती की वे जंजीरों को तोड़ सकें.
जब ये लगातार कोशिश करने पर भी जंजीर को नहीं तोड़ पाते तो तब उन्हें धीरे-धीरे यह लगने लगता है की वह इन जंजीरों को कभी नहीं तोड़ सकते और जब ये बड़े हो जाते है तब भी उन्हें यही लगता है की वे इस जंजीर को नहीं तोड़ पाएंगे. इसलिए वे इसे तोड़ने की कभी कोशिश ही नहीं करते जबकि हम इन्हें सिर्फ एक पतली सी रस्सी को खूंटी के सहारे ही बाधते है.
Read More :
संगति का असर प्रेरणादायक हिन्दी कहानी
उस व्यक्ति को बड़ा आश्चर्य हुआ की यह बलशाली जानवर सिर्फ इसलिए अपना बंधन नहीं तोड़ पाता क्योंकि उसे इस बात पर विश्वास नहीं है की वह इस रस्सी को तोड़ सकता है.
दोस्तो ! ये हाथी अपने जीवन में इसलिए कैद रहते है क्योंकि इन्होने कुछ असफलताएं मिलने के कारण कोशिश करना ही छोड़ दिया. इसी तरह आपको भी अपने जीवन में ऐसे कई उदाहरण मिल जायेंगे जब कई लोगो ने अपने जीवन में कुछ असफलताओ के मिलने पर कोशिश करना ही छोड़ दिया और अपनी यह मानसिकता बना ली की वह अब कभी सफल हो ही नहीं सकता.
चलो हाथी तो एक जानवर है और वह सोच नहीं सकता पर हम तो इंसान है न. हमें तो भगवान ने अपना जीवन बदलने वाली सोचने की क्षमता दी है.
फिर भी हम अपनी सोच का इस्तेमाल करते ही नहीं है और अपना सारा जीवन एक असफल व्यक्ति के रूप में गुजार देते है जैसे वह हाथी जीवन भर कैद में रहता है.
इसलिए अपने सोच को थोडा विस्तार दीजिये और आप ऐसे लोगो में कदापि शामिल न हो जो अपनी असफलताओ से हार मानकर पलायन कर जाते है.
यह भी पढ़े-:
एक चरवाहा और भेड़िये हिन्दी प्रेरणादायक कहानी
बुद्धिमान मछलियां और एकबुद्धि मेढक प्रेरणादायक कहानी
Tag : asafal vykti, saflata jivan me jaruri hai, hum aur hamara jivan, asaflata se ghbrawo mat, maanav aur hathi, succes life ke liye kya kare, succes kaise paye
निवेदन -आपको human life and elephant life a big change story in hindi यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Bahut Hi prerak kahani