मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार Mother Teresa Quotes in Hindi
कोढ़ से ग्रस्त जिन बीमार लोगो को हमारा समाज देखना भी पसंद नहीं करता उन लोगो की निस्वार्थ भाव से सेवा व मदद करने वाली महान आत्मा मदर टेरेसा (Mother Teresa) का जन्म अग्नेसे गोंकशे बोजशियु के नाम से 26 अगस्त 1910 को एक अल्बेनीयाई परिवार में उस्कुब, ओटोमन साम्राज्य में हुआ था.

Mother Teresa
मदर टेरेसा के अनमोल विचार Mother Teresa Quotes in Hindi
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 2: दया और प्रेम भरे शब्द छोटे हो सकते हैं लेकिन वास्तव में उनकी गूँज की कोई सीमा नही.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 3: यदि जीवन जो दूसरों के लिए नहीं जीया गया तो वह जीवन नहीं है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 4: हम सभी महान कार्य नहीं कर सकते लेकिन हम अपने कार्यों को प्रेम से कर सकते हैं.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 6: यह महत्वपूर्ण नहीं है आपने कितना दिया, बल्कि यह महत्वपूर्ण है की देते समय आपने कितने प्रेम से दिया.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 7: वे शब्द जो भगवान का प्रकाश नहीं देते अँधेरा फैलाते हैं.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 8: आप दुनिया में प्रेम फ़ैलाने के लिए क्या कर सकते हैं ? घर जाइये और अपने परिवार से प्रेम कीजिये.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 9: कल जा चुका है, कल अभी आया नहीं है, हमारे पास तो केवल आज है, चलिए शरुआत करते हैं.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 10: प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में मिलता है और जिसे कोई भी पा सकता है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 11: ईश्वर हमसे यह अपेक्षा नहीं करते कि हम सफल हों. वे तो केवल इतना ही चाहते हैं कि हम प्रयास करें.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 12: कुछ लोग आपकी ज़िन्दगी में आशीर्वाद की तरह है तो कुछ लोग एक सबक की तरह.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 14: अनुशासन लक्ष्यों और उपलब्धि के बीच का एक पुल है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 15: मैं यह चाहती हूँ कि आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित हों. क्या आप जानते हैं कि आपका पड़ोसी कौन है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
यह भी पढ़े : बराक ओबामा के अनमोल विचार
Quote 16: अगर आप सौ लोगो को नहीं खिला सकते तो एक को ही खिलाइए.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 17: शांति की शुरुआत हमेशा मुस्कराहट से होती है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 18: जहाँ जाइये वहां प्यार फैलाइए. जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 19: सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं है बल्कि अवांछित होना ही सबसे बड़ी बीमारी है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 20: सादगी से जिये ताकि दूसरे भी जी सकें.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 21: अगर हमारे मन को शांति नहीं है तो इसकी कारण है कि हम यह भूल गये है कि हम एक दुसरे के हैं.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 22: जो आपने कई वर्षों में बनाया है वह रात भर में नष्ट हो सकता है. इससे घबराये मत आगे बढिए और उसे बनाते रहिये.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 23: यदि आप यह देखेंगे की लोग कैसे हैं तो आप के पास उन्हें प्रेम करने का समय नहीं मिलेगा.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 24: प्रेम की शुरुआत निकट लोगो और संबंधो की देखभाल और जिम्मेदारी से होती है, वो निकट सम्बन्ध आपके घर में हैं.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 25: पेड़, फूल और पौधे शांति में विकसित होते हैं वही तारे, सूर्य और चंद्रमा शांति से गति करते है. शांति हमें नयी संभावनाएं देती है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 26: सबसे बड़ा रोग किसी के लिए भी कुछ न होना है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Read More Hindi Thought-:
*. स्वामी विवेकानंद के सुविचार
*. भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार
*. सरदार बल्लभभाई पटेल के प्रेरक विचार
Note-: Friends अगर आपको मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार, Mother Teresa Quotes in Hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे और हमारा FB LIKE BOX को जरूर LIKE करे.
Note-: दोस्तों मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार, Mother Teresa Quotes in Hindi यह हमने English Quotes में से Hindi में Translate किया है.अगर आपको हिन्दी अनुवाद में कोई गलती दिखती है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
मै मदर टेरेसा को भगवान की तरह मानती हूँ, क्योंकि उनके जीवन से हमे एक शान्त, आनंदमय और सादगी भरी ज़िन्दगी जीनेका प्ररेणा मिलते हैं, दुनिया का हरेक इंसान उनके अनमोल विचार के अनुसार चलना चाहिए ताकि इस संसार मे इंसानियत जीवित रह पाएंगे।
Very Nice Quotes:
सबसे बड़ा रोग किसी के लिए भी कुछ न होना है।
यह बहुत ही अच्छा कथन कहा गया है क्योंकि आपके पास चाहे जितनी भी धन हो दौलत हो शोहरत हो लेकिन यदि आपको कोई चाहता ही नहीं है आपका कोई इंतजार ही नहीं करता है आपकी कोई परवाह नहीं करता है तो आपके लिए उन धन, दौलत, शोहरत का कोई मतलब ही नहीं है।
Chinmay Mishra (AllinHindi.com)