साइना नेहवाल के प्रेरणादायक विचार Saina Nehwal Quotes In hindi
Saina Nehwal Quotes In hindi
भारत को बैडमिंटन में अपने खेल से विश्वस्तरीय पहचान दिलाने वाली साइना नेहवाल का जन्म March 17, 1990 को हिसार, हरियाणा के एक जाट परिवार मे हुआ था.
इनके पिता का नाम डॉ॰हरवीर सिंह नेहवाल और माता का नाम उषा नेहवाल है. माता-पिता दोनो का बैडमिंटन खिलाड़ी होने के कारण साइना का बैडमिंटन की ओर रुझान बचपन से ही था.
साइना भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं. लंदन ओलंपिक 2012 मे साइना ने बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. वे भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलम्पिक बैडमिंटन मे भारत को कोई पदक दिलाया हो.

Saina Nehwal
साइना नेहवाल के अनमोल विचार Saina Nehwal Quotes In hindi
Quote 1: मैं बैडमिंटन खेल से प्यार करती हूँ लेकिन उससे ज्यादा जीतने से प्यार करती हूँ.जीतना ही सबकुछ है.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 2: मैं हमेशा से एक ओलंपिक पदक चाहती हूँ और भारत के राष्ट्रीय ध्वज को मंच पर हमेशा से ऊपर जाते हुए देखना चाहती हूँ.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 3: मेरे माता-पिता दोनों शौकिया बैडमिंटन खिलाड़ी थे.मेरे पिता एक वैज्ञानिक है और मुझे एक डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन मेरी माँ बहुत आक्रामक थी और बैडमिंटन से प्यार करती थी.उन्होंने मुझे नौ वर्ष की उम्र से ही यह खेल खेलने के लिए सही धक्का दिया.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 4: बैडमिंटन क्रिकेट जितना आकर्षक नहीं है.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 5: मैं जाति व्यवस्था समाज में विश्वास नहीं करती और विश्वास नहीं करती उनपर जो लोगो को उनकी समृद्धि के आधार पर न्याय करते है.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 6: ओलंपिक में मेरी जीत के बाद अब बैडमिंटन भारत में बड़ी तेजी से गति करेगा और अधिक खिलाड़ियों को इस खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 7: मैं एक मनुष्य हूं. जब आप निराश हैं, तब आप रोते है. यह मेरे एक बार रोने की तुलना में अधिक है.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 8: जब आप अपने लक्ष्य से संतुष्ट हो, यह असली खुशी है.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 9: मेरा सपना है कि एक राष्ट्र के रूप में भारत को सभी क्षेत्रों में सम्मानित खिलाड़ियों के रूप में अच्छी तरह से देखा जाय.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
यह भी पढ़े : सचिन तेंदुलकर के मोटिवेशनल विचार
Quote 10: मैंने नहीं सोचा कि मैं दूसरों को बैडमिंटन पढ़ाने की क्षमता या धैर्य रखती हूँ.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 11: रैंकिंग इतना महत्वपूर्ण नहीं हैं. मैं केवल टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूँ.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 12: मेरे हीरो रोजर फेडरर है.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 13: मैंने कभी विश्वास नहीं किया की भारत बैडमिंटन में पदक जीत सकता है क्योंकि प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन है.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 14: कितनी अच्छी तरह से आप खाना खाते है और आराम करते है.यह अपनी ऊर्जा भंडार के विश्लेषण में आपकी मदद करता है.
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Quote 15: सभी खेलो को सरकार और उद्योग जगत से समर्थन मिलना चाहिए
Saina Nehwal साइना नेहवाल
Read More Hindi Thought:
*. एम. सी. मैरिकॉम के प्रेरक विचार
*. महेन्द्र सिंह धोनी के प्रेरक विचार
*. वीरेन्द्र सहवाग के प्रेरक विचार
Note: Friends अगर आपको Saina Nehwal Quotes In hindi, Saina Nehwal Thought In Hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे और हमारा FB LIKE BOX को जरूर LIKE करे.
Note-: दोस्तों Saina Nehwal Thought In Hindi यह हमने English Quotes में से Hindi में Translate किया है.अगर आपको हिन्दी अनुवाद में कोई गलती दिखती है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
Leave a Reply