MC Mary Kom Thought In Hindi
बॉक्सिंग चैम्पियन एम सी मैरी कॉम का जन्म 1 मार्च 1983 को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक गरीब किसान के परिवार में हुआ था. मैरी कॉम का पूरा नाम मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम है.मैरी कॉम पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं.लंदन ओलम्पिक 2012 मे उन्होंने काँस्य पदक जीता.
मैरी कॉम ने 2010 के एशियाई खेलों में काँस्य तथा 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया. मैरीकॉम के जीवन पर एक 2014 में फिल्म बनी. इस फिल्म में उनकी भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई. A.I.B. ने उन्हें मॅग्नीफ़िसेन्ट मैरी (प्रतापी मैरी) का संबोधन दिया है.

Mary Kom
एम सी मैरी कॉम के अनमोल वचन
Quote 1: एक सफल मुक्केबाज होने के लिए एक मजबूत दिल का होना बहुत आवश्यक है. कुछ महिलाएं शारीरिक रूप से मजबूत होती हैं पर जब कठिन समस्या और दवाब आता है तो वे असफल हो जाती हैं.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 2: हम पुरुषों से अधिक मेहनत करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ने के लिए पूरी तरह से संकल्पवान है.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 3: जो तुम बोते हो वो तुम काटोगे जो मैं बोती हूँ वो मैं काटूंगी.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 4: मेरे पास कोई मौका नहीं था, न ही कोई सहारा था और यहाँ तक की मेरे करियर के ज्यादातर समय के दौरान मेरे पास कोई प्रायोजक भी नहीं था.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 5: अपनी लगन और हिम्मत के कारण मैं इस मुकाम तक पहुंची हूँ.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 6: मैंने सन 1999 से डिस्कस और शॉट पुट फेंकने के साथ एथेलेटिक्स की शुरुआत की. मैंने अपने परिवार वालो को नहीं बताया कि मैंने बॉक्सिंग कब शुरू की.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 7: मैं आशा करती हूँ कि पूर्वोत्तर के लोगों द्वारा देश के लिए मेडल जीते जाने से उनके प्रति नस्लीय भेदभाव बहुत कम होगा.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 8: हर खिलाड़ी के जीवन में, दबाव हमेशा बना रहता है पर आपको इससे निपटना सीखना पड़ता है.
. Mary Kom मैरी कॉम
Quote 9: मैंने बॉक्सिंग बस अपनी रूचि के कारण और अपने माता-पिता की आर्थिक मदद करने के लिए खेलना शुरू किया.
Mary Kom मैरी कॉम
यह भी पढ़े : साइना नेहवाल के प्रेरणादायक विचार
Quote 10: लोग कहते थे कि बॉक्सिंग पुरुषों के लिए है, महिलाओं के लिए नहीं और तब मैं सोचा करती थी कि एक दिन मैं उन लोगो को दिखाउंगी.मैंने खुद से वादा किया था और खुद को साबित भी करके के दिखाया.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 11: अगर मैं दो बच्चों की माँ होकर एक मेडल जीत सकती हूँ, तो आप सब भी ऐसा कर सकते हैं.आप मुझे एक उदाहरण के तौर पर लें और कभी भी हार ना मानें.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 12: मैं कभी भी केवल अपनी ताकत या तकनीक पर ही निर्भर नहीं करती बल्कि अपने दिमाग और मन की शक्ति पर भी विश्वास करती हूँ.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 13: मेरा सारा ध्यान अधिक से अधिक महिला मुक्केबाजों को ट्रेनिंग देना और उनसे बेहतर प्रदर्शन कराना है.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 14: हार मत मानो क्योंकि हमेशा अगला मौका ज़रूर आता है.
Mary Kom मैरी कॉम
Quote 15: मुझे मुक्केबाजी से बहुत प्यार है और मुक्केबाजी के बिना मैं नहीं रह सकती.
Mary Kom मैरी कॉम
Read More Hindi Thought:
*. महेन्द्र सिंह धोनी के प्रेरक विचार
*. वीरेन्द्र सहवाग के प्रेरक विचार
*. विराट कोहली के प्रेरक विचार
*. सचिन तेंदुलकर के प्रेरक विचार
Note: Friends अगर आपको MC Mary Kom Thought In Hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे और हमारा FB LIKE BOX को जरूर LIKE करे.
Note-: दोस्तों MC Mary Kom Thought In Hindi यह हमने English Quotes में से Hindi में Translate किया है.अगर आपको हिन्दी अनुवाद में कोई गलती दिखती है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
Nice points
I am very big fan of mary kom and I want to be like her
it is very help for my class work
thanks alot
धन्यवाद विजय जी
Very Motivational thought mary com