इन्दिरा गाँधी के विचार Indira Gandhi Quotes In Hindi
हमारे देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था. इनके पिता भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरु थे और माता का नाम था श्रीमती कमला नेहरु.
इनका नाम इन्दिरा प्रियदर्शनी था. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ही इन्हे “प्रियदर्शिनी” नाम दिया था. लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद वे सन 1966 में भारत की प्रधानमंत्री बनी.इन्दिरा गाँधी विश्व की महान महिला नेताओ में से एक है.
इन्दिरा गाँधी के अनमोल वचन
Quote 1: जहाँ इच्छा नहीं होती वहां प्रेम भी नहीं होता.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 2: आप मुट्ठी बंद करके हाथ नहीं मिला सकते.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 3: कार्य करते वक्त आपको स्थिर रहना चाहिए और आराम के समय गतिशील रहना चाहिए.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 4: शहादत कभी कुछ ख़त्म नहीं करती, ये तो बस एक शुरुआत है.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 5: मेरे पिताजी एक राजनेता थे, मैं एक राजनैतिक महिला हूँ, मेरे पिताजी एक संत थे पर मैं संत नहीं हूँ.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 6: एक देश की ताकत आख़िरकार इस बात पर निर्भर करती है की वह खुद क्या कर सकता है, इसमें नहीं की वह औरों से क्या मांग सकता है.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 7: मेरे सभी गेम राजनैतिक होते थे,मैं जोन ऑफ आर्क की तरह ही थी, जहाँ मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 8: गुस्सा कभी भी बिना तर्क के नहीं होता, परन्तु यह कभी-कभी ही अच्छे तर्क वाला होता है.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 9: अगर मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊ तो मुझे इस पर गर्व होगा..मेरे खून की हर एक बूँद इस राष्ट्र के विकास में और इस देश को गतिशील और मजबूत बनाने में योगदान करेगा.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 10: क्षमा वीरों का विशेष गुण है.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 11: लोग अपने कर्तव्यो को तो भूल जाते है परन्तु अधिकारों को हमेशा याद रखते है.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
Quote 12: प्रश्न पूछने का अधिकार मानव जाति के विकास का सूचक है.
Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
इन्दिरा गाँधी की जीवनी जरुर पढ़े: इन्दिरा गाँधी की प्रेरणादायक जीवनी
*. सोनिया गाँधी के विचार
*. जवाहर लाल नेहरू के विचार
*. राजीव गाँधी के प्रेरक विचार
*. महात्मा गाँधी के विचार
Note : Friends अगर आपको इन्दिरा गाँधी के अनमोल विचार, Indira Gandhi Quotes In Hindi, Indira Gandhi Thought In Hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये.
हमारा FB LIKE BOX को जरूर LIKE करे.
Leave a Reply