Akshay kumar Thought in hindi
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर, 1967 को अमृतसर के एक मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ. उनका नाम राजीव हरी ओम भाटिया भी है. अक्षय कुमार 100 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं. अक्षय कुमार को बॉलीवुड का एक्शन हीरो माना जाता है और विशेष रूप में “खिलाड़ी श्रृंखला” के लिए जाने जाते है.
उन्होंने डोन बोस्को विद्यालय में पढ़ाई की और फिर खालसा कॉलेज में पढ़ते हुए खेल में अपनी रुचि दिखाई. फ़िल्म अजनबी (2001) के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक के रूप में सन 2000 में उनको पहला फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला. वे आज बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेताओ में गिने जाते है.

Akshay kumar
अक्षय कुमार के अनमोल वचन
Quote 1: मैंने कभी भी कोई ऐसी फिल्म नहीं की है जिससे किसी की भावनायें आहत हुई हो, चाहे वह भारतीय हो या नहीं.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 2: मैं खुश हूँ कि एक अभिनेता के रूप में मेरे काम को सराहा जा रहा है. आज,जब मेरे मेहनत को उचित स्थान मिलता है तो मुझे इससे काफी शुकून मिलता है.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 3: यह मुझे बहुत अनोखा लगता है कि 1940 के दशक में वापस जाकर उस पूरे युग को अपने कपड़ों, आवाज और भाषा के माध्यम से प्रदर्शित कर पाता हूँ. मैं बड़े लाइफ अभिनेता का रोल करते-करते अब थक गया हूँ.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 4: मैं देखता हूँ कि पिछले कुछ वर्षों में मैंने जिन्हें अपना दोस्त बनाया वे आज मेरा परिवार बन गए हैं,अपने अपने जीवन में मेरे परिचित लोगों ने बहुत कुछ हासिल किया है, प्रत्येक मुलाकात में उन्होंने मुझे कुछ न कुछ ज़रूर सिखाया.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 5: मैं आख़िरकार अब एक पति बन गया हूँ और मैं अब इसका हर पल का आनंद ले रहा हूँ.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 6: मैं बहुत खुश हूँ कि सिर्फ एक शुक्रवार के बजाए मेरी फ़िल्में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हैं.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 7: कम से कम एक साल में एक एक्शन फिल्म, मैं अपने प्रशंसकों के लिए ज़रूर करूँगा.यह मेरा उनसे वादा है.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 8: इस उद्योग में विवाद एक पैकेज डील बन गया है.आपको सिर्फ समझना होगा और इसे स्वीकार करना होगा.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 9: मैंने कभी भी किसी ग्रूप या कैंप का हिस्सा बनने में कभी यकींन नहीं किया.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
Quote 10: ताली दोनों हाथों से बजती है. मैं पूरी तरह से अपने रिश्तों में क्या हुआ.इसके लिए खुद को दोषी नहीं ठहरा सकता.ये बातें खटास पैदा करती हैं, यदि ऐसा होता है तो दोनों पक्षों की वजह से न की सिर्फ मेरे कारण.
Akshay Kumar अक्षय कुमार
RELATED POST :
*. शाहरुख़ खान के विचार
*. अमिताभ बच्चन के विचार
*. आमिर खान के विचार
Note-: Friends अगर आपको Akshay kumar Quotes in hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे और हमारा FB LIKE BOX को जरूर LIKE करे.
Note-: दोस्तों Akshay kumar Quotes in hindi यह हमने English Quotes में से Hindi में Translate किया है.अगर आपको हिन्दी अनुवाद में कोई गलती दिखती है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
akki is d bst person….i m a biigest fan of a million fans…i want to meet once time in my life.