बिल गेट्स के 20 सर्वश्रेष्ठ विचार Bill Gates Quotes And Thought In Hindi
Bill Gates Quotes And Thought In Hindi
बिल गेट्स मतलब दुनिया के सबसे धनी ब्यक्ति..बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को सिएटल,वाशिंगटन अमेरिका में हुआ। बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अध्यक्ष है. बिल and मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष, कास्केड इन्वेस्टमेंट के सीईओ, cor bis के अध्यक्ष है। इनकी कुल संपति 72700000000 $ से भी अधिक है।

Bill Gates
बिल गेट्स के अनमोल वचन Bill Gates Quotes And Thought In Hindi
Quotes 1-:आप अपनी तुलना किसी से भी न करे अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे हो.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 2-:आप एकाग्रचित्त होकर ही महान कार्य कर सकते है चाहे आप कितने ही योग्य क्यों न हो.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 3 -:जब आप किसी चीज से संतुष्ट न हो तो आप सीखने की ओर बढोगे.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 4 -:सफलता एक गलत मेसेज देता है और लोगो में यह सोच डाल देता है की आप कभी असफल नहीं हो सकते.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 5 -:सफलता मिलने के बाद खुशियाँ मनाना तो ठीक है परन्तु गलतियों से सीखना और भी महत्वपूर्ण है.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 6 -:यदि आप गरीब घर में जन्मे हो तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीबी में ही मरते हो तो यह आपकी ही गलती है.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 7 -:सफलता की खुशियाँ हमेशा मनाओ लेकिन हमेशा अपने बुरे वक्त को याद रखो.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 8 -:खुद इडियट बनकर खुश रहो और ये पूरी उम्मीद है की आप अंत में सफलता प्राप्त करोगे.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 9 -:उम्मीद हमेशा पहला सत्य है,यदि लोगो को इसमें विश्वास है तो यही सच है.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 10 -:मैं हमेशा किसी कठिन काम को करने के लिए किसी आलसी इन्सान को चुनुँगा क्योंकि वह आलसी इन्सान उस काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका निकालेगा.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 11 -:अगर आप खुद को अच्छा नहीं बना सकते तो कम से कम कुछ ऐसा कीजिये जो बहुत अच्छा दिखे.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 12 -:हम अगर अगली सदी की बात करे तो वो लोग लीडर होंगे जो दुसरो को मजबूत बनायेंगे.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 13 -:अगर आप लोगो को उनकी समस्याओ को दूर करने के उपाय बताओगे तो लोग उसको अपनाने के लिए जरुर हामी भरेंगे.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 14 -:हम लोगो को ऐसे लोगो की जरुरत है जो हमें फीडबैक दे सके, जिससे हम खुद में उचित सुधार कर सके.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 15 -:बिजनेस कुछ नियमो और जोखिमो से भरा एक पैसे का गेम है.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 16 -:हर ब्यक्ति को एक कोच की जरुरत है.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 17 -:जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है इसे पूरी तरह से हल किया जाना चाहिए और यह बहुत जरुरी है.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 18 -:मैं अपने एग्जाम में कुछ सब्जेक्ट में फ़ैल हो गया था और मेरे सभी दोस्त पास हो गये थे.अब मेरे सारे दोस्त माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनयर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूँ.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 19 -:रोकथाम के बिना उपचार अस्थायी है.
Bill Gates बिल गेट्स
Quotes 20 -:अक्सर आपको अपने नॉलेज पर विश्वास करना होगा.
Bill Gates बिल गेट्स
इन Related Hindi Quotes को भी जरुर पढ़े :
*. नेपोलियन बोनापार्ट के अनमोल वचन
*. विन्स्टन चर्चिल के अनमोल विचार
——————————————————————————
निवेदन: Friends अगर आपको Hindi thought of Bill Gates पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
Very powerful motivational sir ji
Aapki thought sar bahut hi acchi hai.
Ya sare thought se apni manzil ko dekhne ka ek najriya milta hai.
Life is a struggle.
Kya baat hai sirji! Thanks for sharing 🙂
sir jo apne ye quotes likhe hai vo bahut hi usefull aur follow krne jaise hai
hme bhi apni life me in vicharon ko follow kr apni life succes jrur krna chahiye.
thank you again sir.
I read your content. Awesome your articles.You guys rock one day. Keep it up.
Very very interesting &,useful information. Thank you so much
अच्छा पोस्ट है, पूरी जानकारी दी गई है।
Most powerful ideas.
very motivational Quotes sir!!!
Ireadbillgatesanmolvachanthen I was good feel.we should learn about unsuccessful.so I wrouthimote abo