मन की शांति का फल शिक्षाप्रद कहानी

मन की शांति
Ghadi Aur Aadmi Hindi Kahani
एक आदमी एक बार किसी होटल में रात गुजारने के लिए रुक गया। सुबह जब वह उस होटल से निकलने वाला था तो उसने देखा की उसकी घडी उसके हाथ में नहीं है.
उसने कमरे में घडी को खोजा लेकिन घडी नहीं मिली शायद घडी कही खो गई थी। वह आदमी परेशान हो गया क्योंकि वह घडी उसके लिए खास थी उसे वह घडी उसके पिताजी ने गिफ्ट दी थी।
जिस कारण वह उस घडी से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था और किसी भी कीमत पर उसे वापस पाना चाहता था।
जिस कारण वह उसे खोजने में लग गया,कभी वह अपने बैग में ढूंढता तो कभी कमरे में, कभी खाने के टेबल की ओर देखता तो कभी अपनी कार में.. उसने बहुत प्रयास किया लेकिन उसकी सारी कोशिशे बेकार गयी और घडी का कुछ पता नहीं चला।
फिर उसने सोचा ‘,क्यों न होटल कर्मचारियों की मदद ले ली जाय तो उसने होटल मैनेजर को सारी बात बताई और साथ में कहा की जो भी आपका कर्मचारी उस घडी को ढूंढ लेगा.उसे मैं 1000 रूपये इनाम में दूंगा।
फिर क्या था मैनेजर ने अपने कर्मचारियों को ये बात बताई तो वे उसे ढूंढने में लग गये। हर जगह अच्छी तरह देखने में लग गए.. कभी अंदर कमरे में देखते तो कभी बाहर बालकनी में,कभी कार में तो कभी बैग में,पर घंटो बाद भी घडी नहीं मिली तो लगभग सभी कर्मचारियों के साथ -साथ उस आदमी ने भी हार मान ली की अब घडी नहीं मिलेगी।
तभी एक कर्मचारी आदमी के पास आया और बोला,” Sir क्या आप मुझे एक Chance दे सकते हो,पर इस बार में यह काम मै अकेला करना चाहता हूँ।
उस आदमी को तो अपनी घडी चाहिए थी ,तो उसने तुरंत हाँ कर दी.
उस कर्मचारी ने कमरे के अंदर उस घडी को ढूंढा ,और जब वह कमरे से बाहर निकला तो उसके हाथ में घडी थी।
वह आदमी बहुत खुश हो गया और उससे बड़े आश्चर्य से पूछा ,” कहा मिली तुमको ये घडी ,जहां हम सभी को यह नहीं मिल सकी तो तुमने इसे कैसे ढूंढ लिया ?
तो वह कर्मचारी बोला ,” सर मैंने कुछ नहीं किया बस मैं कमरे में गया और चुपचाप एक जगह बैठ गया,और उस घडी की आवाज को बड़े ध्यान से सुनने लगा,और कमरे में शांति होने के कारण मुझे घडी की टिक -टिक की आवाज सुनाई दी,जिस कारण मैं उस आवाज की दिशा की ओर बढ़ा तो मुझे ये घडी बिस्तर में तकिये के नीचे से मिल गयी।
दोस्तों ! कई बार हम अपने Problms के कारण इतना परेशान हो जाते है की हमें उस Problem का Solution नहीं मिल पाता,यह सब हमारी मन की अशांति के कारण होता है।
जिस तरह कमरे में शांति होने के कारण घडी ढूढ़ने मदद मिली ठीक उसी तरह मन में अगर शांति हो तो हम अपनी कई समस्याओं से निकल सकते है।
इसलिए अपने लिए हर दिन थोड़ा Time निकालो और वह समय सिर्फ आपके लिए हो,जिसमे आप शांति से बैठ कर खुद से बात कर सको और अपने अंतरात्मा की आवाज सुन सको,इस तरह आप खुद को और करीब से जानोगे जिससे आप अपनी जिंदगी को अच्छे ढंग से जी सकोगे और Life Enjoy कर पाओगे।
इन प्रेरणादायक कहानियों को भी जरुर पढ़े :
*. क्या है ख़ुशी का राज हिंदी कहानी
*. पंचतन्त्र की कहानियाँ हिंदी कहानी
*. महात्मा और मुर्ख व्यक्ति हिंदी कहानी
*. मुसीबतों का सामना करो हिंदी कहानी
*. क्षमा माँगना क्यों है जरुरी हिंदी कहानी
————————————————————————————————————————–
निवेदन – आपको Man ki Shanti Story in Hindi यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा .
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
Leave a Reply