सफलता पाने के 5 टिप्स – Safalta Paane Ke 5 Tips
आज दुनिया में कई लोग ऐसे है जो बिना किसी लक्ष्य के अपनी ज़िंदगी को बर्बाद कर रहे है उनको अपनी लाइफ की कुछ भी Importance मालूम ही नही है। कही आप भी उन्ही लोगो में से तो नही हो।
I hope आपने Life में कभी न कभी लक्ष्य जरूर बनाया होगा पर अगर न बनाया हो तो जरूर बनाये क्योंकि आपका प्रोफेशन चाहे अभी कुछ भी हो.

सफलता के मन्त्र
चाहे आप Study करते हो,जॉब करते हो या आपका अगर खुद का ब्यवसाय हो. आप अपने काम के अनुरूप लक्ष्य जरूर बनाये क्योंकि बिना लक्ष्य का जीवन ब्यर्थ है। मैं अगर खुद की बात करूँ तो मेरा हमेशा यही लक्ष्य है कि मैं इस ब्लॉग को बहुत बड़ा बनाऊंगा इतना बड़ा की इस Blog के माध्यम से मैं लाखो लोगो की मदद कर सकूँ. उनकी लाइफ को बेहतर बना सकूँ और उनके life में Positivity ला सकूँ।
उन्हें सफलता के लिए हमेशा प्रेरित करता रहूँ,उनकी ज़िंदगी से निराशा को हमेशा के लिए दूर कर सकूँ और इस लक्ष्य को पाने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूँ।
अगर लक्ष्य न हो तो ज़िंदगी में भटकाव होता है बिना लक्ष्य के Life को जीने का कोई मतलब नहीं,अपने लक्ष्य बनाये फिर उसे पाने के लिए Planning करे तथा उस लक्ष्य को अंजाम तक पहुँचाने के लिए सबसे जरूरी जो चीज है -वह है Knowledge .
ज्ञान पाने के लिए आप Self -Study करे,उन books और मैगजीन का सहारा ले जो आपके लक्ष्य से Related हो,आपके कार्य क्षेत्र से संबंधित प्रसिद्ध लोगो को सुने,उनके अनुभवों को जाने। सफल लोगो की जीवनी पढ़े उनकी सक्सेस Story पढ़े। हम आपको सफल होने के कुछ Tips यहाँ बता रहे है, अगर आप इन चीजो को Follow करते है तो आपको निश्चित तौर पर सफ़लता मिलेगी।
* समस्याओ को Manage करना सीखे :
जब आप कोई लक्ष्य बना देते हो तो उस लक्ष्य को पाने तक आपको कई problems Face करने पड़ेंगे तो तब समस्याओं को देखकर घबराये नही बल्कि उस समस्या का सामना सोच -विचार कर हल करे और वह problem कैसे Solve हो वह रास्ता ढूंढे। आपके लक्ष्य तक पहुचने तक आपको कई बार problems को देखकर लगेगा की क्यों न हार मान लूँ।
प्रॉब्लम को खुद पर हावी न होने दे वरना आपको succes कभी नहीं मिल पायेगी। ये ध्यान रखे हमेशा की सफलता के बीच में हमेशा कुछ न कुछ चीजे ऐसी होंगी जो आपके लक्ष्य में रूकावट पैदा करेंगी और अगर आपने उन रुकावटों को दूर कर लिया तो आप अपने टारगेट के Close पहुँचोगे और वैसे भी सफलता के लिये लड़ना पड़ता है क्योंकि सफलता किसी Shortcut से नहीं मिलती।
* Self-Study करे :
स्वाध्याय से मतलब है आपमें लगातार सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए आप चाहे जिस भी कार्य क्षेत्र में हो उससे Related चीजे सीखने की आपमें ललक होनी चाहिए तभी आप Knowledge इकटठा कर सकोगे जो आपको तरक्की की ओर ले जायेगा।
ज्ञान पाने के लिए आपको खुद Self-motivate होना पड़ेगा वरना कोई आपके दिमाग में ज्ञान तो जबरदस्ती डालेगा नही आपको खुद ही उसके लिए अपने को तैयार करना पड़ेगा। अपने सोचने की शक्ति का दायरा बढ़ाये छोटी सोच न रखे, छोटी सोच वालो की Life भी सीमित हो जाती है।
आपकी Thinking जितनी बड़ी होगी उतना ही आप अपने लक्ष्य को पाने के तरीके अच्छी तरह समझ पाओगे और आपका Mind भी आपको नए Idea देगा इसलिए स्वाध्याय करने से कभी चूको मत,जितना आप सीखोगे उतना आगे बढ़ते जाओगे।
Also Read- साईकिल से सीखे सफल जीवन के 7 सबक
* खुद को Best बनाने का प्रयास करे :
आपको सफलता पानि है तो खुद की कमजोरियों को दूर करो,Self -Improvment से आप धीरे-धीरे Better बनते जाते है.खुद में ढूंढो की आप में कौन सी कमजोरिया है जो आपको Succes से दूर ले जाते है।उन चीजो के बारे में सोचोगे तो आपको अपनी Weekness मालूम हो जाएगी और उसके बाद उन्हें Note कर ले।
उनमे से एक-एक करके अपनी कमजोर आदतो या तौर – तरीको को Improve करने में लग जाओ,और उन्हें पूरे दृढ़निश्चय से निभाओ, आप में जो पॉजिटिव चीजे है उनका Always Use करे।
आप अपना आकलन खुद से करे न की किसी और से, अगर किसी और से तुलना करोगे तो आप हमेशा दुखी ही रहोगे वही अगर खुद से तुलना करोगे तो आप में लगातार सुधार होता चला जायेगा।सिर्फ कुछ करने के लिए कुछ मत करो बल्कि अपना Best देने के लिए कुछ करो।
अपना आकलन हमेशा High Level का करो खुद को कमजोर मत आंको।मान लिया आप Student है तो सिर्फ पास होने के लिए एग्जाम न दे बल्कि सबसे टॉप रिजल्ट देने के लिए Exam दे।
इसलिए लग जाय खुद को बैटर नहीं बल्कि बेस्ट बनाने में।ये बात याद रखे की कोई भी एक दिन में Best नही बनता बल्कि रोजाना खुद को बेस्ट बनाने में लगाये रखना पड़ता है।
* हार से घबराये नहीं :
Never Give up,कभी भी अगर आपको सफलता न मिले या आपको हार का सामना करना पड़े तो घबराओ मत और मैदान को छोड़ने का मत सोचे। कोई भी सफल पहली बार नही होता बल्कि हारने के बाद ही जीत मिलती है,खुद को मोटीवेट करो की आप अगली बार यह जरूर कर सकते है.
आपने जो भी गलतिया करी या जो भी कमी रह गयी उसे Improve करे और Next-time पूरी तैयारी के साथ जुट जाये,निश्चित तौर पर आप विजयी रहोगे।
ये Line हमेशा याद रखे कि –
“कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती और असफलता के बाद सफलता मिलती है “
इसलिए हार न माने बल्कि निरन्तर प्रयास करे जब तक आप जीत न जाओ।
यह भी पढ़े-: थॉमस अल्वा एडिसन का प्रेरक-प्रसंग
* अपने Mind का सही Use करे :
जो भी सफल व्यक्ति होते है या आपने अपनी लाइफ में देखे होंगे उनमे एक चीज Common होती है,वे अपने दिमाग का यूज़ सही जगह पर करते है। God ने हम सभी को बराबर का ही दिमाग दिया है फिर क्यों कोई व्यक्ति Succesful हो जाता है तो कोई अपनी लाइफ में कुछ भी नही कर पाता।
यह सब हमारे सोचने से होता है कि हम क्या सोचते है और हम हमारे Mind का Use कहा कर रहे है।अपनी सोच को पॉजिटिव रखे और अच्छा सोचे।जिससे कुछ Cretive या आप कुछ अलग कर सके।
Succes की ओर कैसे बढे ये सोचे,अगर कुछ भी सोचोगे नही तो आपके दिमाग में जंग लग जायेगा और आप वही कुँए के मेढक की तरह ही लाइफ गुजारोगे तो क्या फायदा ऐसी ज़िंदगी जीने का जिसमे नयी सोच न हो और जो ज़िंदगी में आगे बढ़ने का न सोचता हो। इसलिए माइंड को सही कार्य पर लगाओ और उसमे पूरा Focus रहो।
अब आपको करना क्या है दोस्तों, आप ऊपर बताये गए इन Tips को अपनी ज़िंदगी में Follow करो पूरी ईमानदारी से और अगर आपने इन चीजो को अपनी लाइफ में ढाल लिया तो आपको Succesfull Person बनने से कोई नहीं रोक सकता।
मैं बस आप से अंत में यही कह सकता हूँ कि –
” उठो,जागो और अपने लक्ष्य प्राप्त करने तक मत रुको “
All The Best ! ?
निवेदन- आपको Five Best Succes & Achive Goal Tips In Hindi – Goal Hasil Karne and Safalta paane ke 5 tips / सफलता पाने व लक्ष्य हासिल करने के 5 टिप्स ! Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Really me success milegi
Very inspiring and impressive article……aapka bataya hua ek ek point bahut kaam ka hai….samasyayon ke samne haar na manna aur haar se nahi ghabrana ek acche aur successful person ki pehchan hoti hai….thanks for share…..