Sunder Pichayi Biography In Hindi (Sunder Pichayi ki jeevani Hindi Me )
दोस्तों ! आप गूगल को तो जानते ही होंगे और गूगल के सीईओ है भारतीय मूल के सुन्दर पिचाई। आज हम आपको बताएँगे sunder pichayi की life और succes के बारे में.
सुन्दर पिचाई को google co-founder लैरी पेज(Larry Page) के बाद google में दूसरा ताकतवर अधिकारी माना जाता है। गूगल तक किसी Indian का पहुचना वाकई हम सब के लिए गर्व की बात है
सुन्दर पिचाई का जन्म और बचपन:
इनका असली नाम पिचाई सुंदराजन है। इनका जन्म july 12,1972 को chennai में हुआ था, सुन्दर एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। इनके पिता भी इंजीनियर है उनका नाम रघुनाथ राजन है और present में इनकी कॉम्पोनेन्ट फैक्ट्री है ।
सुन्दर School Time में पढ़ने में बहुत तेज थे और ये पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में भी अव्वल थे जिस कारण इनको स्कूल टीम का captain बनाया गया था ।
सुन्दर ने स्कूल के बाद आईआईटी Khadkpur से इंजीनियरिंग डिग्री ली और उसके बाद स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से scince सब्जेक्ट में PH.D करी किन्तु वे एम.बी.ए करना चाहते थे इसलिए उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एम.बी.ए पूरी की ।
IN GOOGLE:
गूगल में जाने से पहले इन्होने जॉब के अनेक अच्छे ऑफर ठुकराये,शायद उनके सपने बड़े थे। सन 2004 में सुन्दर सर्च टूलबार google में बतौर Team मेंबर के रूप में जुड़े। इन्होने अपने hardwork से google अधिकारियो को अपना मुरीद बना दिया। इन्होने google में chorme ब्राउज़र और गूगल की android योजनाओ में अपना प्रमुख रोल निभाया।
इनके Telent के कारण इनको 2014 में google के सभी प्रोडक्ट का incharge बनाया गया। इन्होने अपनी responsblity को बड़े अच्छे से निपटाया जिसके परिणाम स्वरूप आज ये internet guru गूगल के सबसे बड़े पद (सीईओ) पर है ।
इतनी आसान डगर नहीं थी-:
सुन्दर की early life आसान नहीं थी उनकी Family दो कमरो वाले मकान मे रहती थी। वे उन्ही कमरो में पढ़ते थे और अपने छोटे भाई के साथ फर्श पर सोते थे । घर में उनके पास टीवी भी नहीं था।
परन्तु इन्होने अपने लक्ष्य पर हमेशा नजरे टिकाए रखी। जिस कारण आज वे बुलंदियों पर है।
Friends,युवा पीढ़ी के लिए आज सुन्दर एक रोल मॉडल है जो हमारे लिए प्रेरणा का काम करेंगे जिससे आने वाले समय में हम और नए सुन्दर पिचाई जैसे टेलेंट की उम्मीद कर सकते है । हमें सुन्दर के जीवन से यही सीख मिलती है की Never Give Up और हमेशा अपने goal पर नजरे बनाये रखनी है जब तक उन्हें पूरा ना कर ले।
मुझे उम्मीद है की आपको ये Article जरूर पसंद आया होगा.
इन प्रेरणादायक कहानियों को भी जरुर पढ़े :
*.दर्द को समझना सीखे हिंदी कहानी
————————————————————————————————————————–
निवेदन – आपको Sunder Pichayi Life in Hindi यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा .

# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
Bas padhata hi gaya
Ham navyuvako ke liye prenadai sabit hoti hai ye khaniya
Very nice .