श्री गुरु नानक देव के प्रेरणादायक विचार ! Guru Nanak Dev Quotes In Hindi
सिखों के प्रथम आदि गुरु, गुरू नानक का जन्म 15 अप्रैल 1469 को रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गाँव में कार्तिकी पूर्णिमा को एक खत्रीकुल में हुआ था.
तलवंडी का वह स्थान आज उन्हीं के नाम पर अब ननकाना के नाम से जाना जाता है. इनके पिता का नाम कालू मेहता था और माता का नाम तृप्ता देवी था.
इनके अनुयायी इन्हें गुरु नानक, गुरु नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से संबोधित करते हैं. गुरु नानक अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु के गुण समेटे हुए थे.
Guru Nanak Dev Quotes In Hindi
Quote 1: सदैव परोपकार करो.
श्री गुरु नानक देव
Quote 2: सच्चा जीवन निर्वाह करो.
श्री गुरु नानक देव
Quote 3: तर्क द्वारा कोई उसे नहीं समझ सकता, भले ही युगों तक वह तर्क करता रहे.
श्री गुरु नानक देव
Quote 4: हम मृत्यु को बुरा नहीं कहते, अगर हम जानते कि वास्तव में मरा कैसे जाता है.
श्री गुरु नानक देव
Quote 5: भगवान के लिए खुशियों के गीत गाओ, भगवान के नाम की सेवा करो और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ.
श्री गुरु नानक देव
Quote 6: सब धर्मो और जातियों के लोग एक है.
श्री गुरु नानक देव
Quote 7: तेरी हजारों आँखें हैं और फिर भी एक आंख भी नहीं, तेरे हज़ारों रूप हैं फिर भी एक रूप भी नहीं.
श्री गुरु नानक देव
Quote 8: धन-बैभव से युक्त बड़े-बड़े राज्यों के राजा-महाराजों की तुलना भी उस चींटी से नहीं की जा सकती है जिसमे भगवान का प्रेम भरा हो.
श्री गुरु नानक देव
Quote 9: उसकी चमक में सभी कुछ प्रकाशमान है.
श्री गुरु नानक देव
Quote 10: मेरा जन्म नहीं हुआ है, तो भला मेरा जन्म या मृत्यु कैसे हो सकती है.
श्री गुरु नानक देव
Also Read: महात्मा बुद्ध के अनमोल विचार
Quote 11: न मैं एक बच्चा हूँ, न एक युवा, न ही मैं बूढ़ा हूँ और न ही किसी जाति का हूँ.
श्री गुरु नानक देव
Quote 12: संसार में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए. बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.
श्री गुरु नानक देव
Quote 13: ईश्वर एक है लेकिन उसके कई रूप हैं. वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है.
श्री गुरु नानक देव
Quote 14: वहमो और भ्रमो को छोड़ दो.
श्री गुरु नानक देव
Quote 15: परमात्मा एक है और उसके लिए सब एक समान है.
श्री गुरु नानक देव
पढ़े : गुरुनानक देव जी की प्रेरणादायक जीवनी
Read More Hindi Thought:
- स्वामी विवेकानंद के सुविचार
- भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार
- चाणक्य के अनमोल वचन
- सरदार बल्लभभाई पटेल के विचार
Note : Friends अगर आपको श्री गुरु नानक देव के अनमोल वचन | Guru Nanak Dev Quotes In Hindi, Guru Nanak Dev ke vichar पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
हमारा FB LIKE BOX को जरूर LIKE करे.
nyc post bhai