26 जनवरी गणतन्त्र दिवस पर निबंध – 26 January Republic Day Essay In Hindi
जिस तरह भारतवासी अलग-अलग त्यौहार बड़ी श्रद्धा से मनाते है ठीक उसी तरह भारत में बहुत से कौमी दिन भी बड़े उत्साह और आनंद से मनाये जाते है. उन कौमी त्योहारों में से एक दिन 26 जनवरी है. जिसे लोग बहुत उल्लास के साथ मनाते है.
आप सभी पाठको को नयीचेतना की ओर से गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
26 January Republic Day Essay In Hindi

गणतन्त्र दिवस
यह दिन इतिहास में एक विशेष महत्व रखता है क्योंकि 26 जनवरी सन 1929 वाले दिन ही रावी नदी के तट पर लाहौर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था और सन 1930 में लोगो ने देश को आज़ाद करवाने का संकल्प लिया था और अपने प्राणों की आहुति देने का प्रण किया था.
लोगो ने अपना प्रण पूरा किया. 15 अगस्त सन 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ और 26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश में अपना संविधान लागू हुआ. भारत को इस संविधान के अनुसार गणराज्य घोषित किया गया और यह दिन प्रति वर्ष गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
Read Also – गणतन्त्र दिवस पर 21 हिंदी स्लोगन
यह दिन हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली में बहुत रौनक होती है. दिल्ली के इंडिया गेट पर बहुत से लोग इकट्ठे होते है. इस दिन राष्ट्रपति को जल, थल और वायु सेना सलामी देती है. तरह-तरह की झांकियां दिखाई जाती है. अलग-अलग राज्यों से आये कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते है.
कबायली नाच विशेष रूप से लोगो के मन को मोह लेते है. जलूस राजपथ पर स्थित विजय चौक से आरम्भ होता है और लाल किले पर जा कर समाप्त होता है.
इस जलूस में तीनो सेनाओ के बहादुर सिपाहियों के अतिरिक्त दिल्ली के स्कूलों से तथा अलग-अलग प्रान्तों से आये ”बॉय-स्कॉट्स” व ”गर्ल-गाइडेंस” भी भाग लेते है. देश के आधुनिकतम हथियार, तोपें आदि का प्रदर्शन भी किया जाता है.
स्कूलों के बच्चे भी अलग-अलग प्रान्तों के वेशभूषा में नृत्य करते झांकियां निकालते है. आकाश में विमान भी अपने विचित्र काम दिखाते है.
बहादुर बच्चो को हाथी पर बिठाया जाता है. बहादुर शहीदों को उपाधियाँ दी जाती है. यह दिन भारत के हर नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन रात को खूब आतिशबाजी चलाई जाती है और सारे सरकारी भवनों पर रौशनी की जाती है.
हमें अपने सारे राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह से मनाने चाहिए और अपने देश की रक्षा की प्रतिज्ञा करनी चाहिए. हमें अपने देश के संविधान के प्रति हमेशा वफादार रहना चाहिए. यह दिन भारत के लिए बहुत ही पवित्र दिन है. इससे हमें देश-भक्ति की प्रेरणा मिलती है.
पढ़े : गणतन्त्र दिवस पर महान लोगो के विचार
Read More Inspiration Article:
*. देशभक्ति पर अनमोल विचार
*. स्वतंत्रता आन्दोलन पर विचार
*. भगत सिंह की जीवनी
*. महात्मा गाँधी की जीवनी
निवेदन- आपको All information about Republic Day in hindi – 26 January Republic Day Essay In Hindi, 26 January Par Essay ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
गणतन्त्र दिवस 2020, हमारा देश और गणतन्त्र दिवस, 26 जनवरी, Happy Republic Day wishesh in hindi
nice article and nice information surendra ji…….and Happy Republic Day To You