अरविंद केजरीवाल के उद्दरण Arvind Kejriwal Quotes in Hindi
Arvind Kejriwal Quotes in Hindi
दिल्ली के मुख्यमन्त्री और देश की राजनीति में नया बदलाव लाने वाले अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार शहर में हुआ. अरविंद केजरीवाल ने 1989 में I.I.T. Khadkpur से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री ली. 1992 में वे भारतीय राजस्व सेवा में आ गये. इन्हें दिल्ली में आयकर आयुक्त कार्यालय में नियुक्त किया गया.
वहां उन्हें भ्रष्टाचार दिखाई दिया. उन्होंने भ्रष्टाचार के विरोध में मुहिम शुरू कर दी. एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इन्होने गरीब नागरिकों को भ्रष्टाचार से लड़ने के लिये बहुत प्रेरित किया.जिस कारण उन्हें सन 2006 में रमन मैग्सेसे से पुरस्कृत किया गया.
देश में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए इन्होने आम आदमी पार्टी नाम का एक नया राजनीतिक दल बनाया. फरवरी 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में इनकी पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया तथा 14 फरवरी 2015 को वे दोबारा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए.
Arvind Kejriwal Quotes in Hindi
![]() |
Arvind Kejriwal |
Quote 1: द्वारका रैली में मुझे एक गरीब महिला ने एक 5 रुपये का सिक्का दान दिया. उस महिला की आँखों में एक आशा थी की इस बार भारत में बदलाब आएगा. इसलिए अब, उनके दुखों का अंत होगा. यह देखकर मेरी आँखों में आँसू आ गए.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Quote 2: यह बहुत ही दुखदायक है की कांग्रेस को 121 करोड़ में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कोई नहीं मिला. उसे फिर से उसी परिवार का सहारा लेना पड़ा.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Quote 3: मैं पहले ईश्वर में विश्वास नहीं करता था लेकिन अब करता हूँ. मेरा विश्वास है कि सच कभी नहीं हार सकता. यह एक असंभव लड़ाई थी, किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि सिर्फ एक वर्ष पुरानी पार्टी 28 सीट पर जीतेगी.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Quote 4: मैं क्या हूँ? शीला दीक्षित के आगे मेरी क्या औकात है. यह आम आदमी की जीत है.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Quote 5: हम आज यहाँ जो भी कह रहे हैं वह किसी भी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है. हम राजनीति करने के लिए यहाँ नहीं आये हैं. मैं एक सरकार को बचाने के लिए यहां मौजूद नहीं हूँ. हम दिल्ली में लोगों का शासन चाहते हैं.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
यह भी पढ़े : सोनिया गाँधी के अनमोल वचन
Quote 6: दिल्ली में लोकायुक्त कानून बहुत ही कमजोर है. हम एक मजबूत भ्रष्टाचार विरोधी कानून चाहते हैं.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Quote 7: एक आम आदमी कौन है ? हमारी पार्टी मानती है कि मध्य वर्ग आम आदमी का एक हिस्सा है, जो कोई भी इस भ्रष्ट व्यवस्था से थक गया है, एक आम आदमी है.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Quote 8: यौन उत्पीड़न के किसी भी मामले में, अपराधियों को 3-6 माह तक पूरी सजा मिलनी चाहिए.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Quote 9: आप राजनीति से नफरत बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस देश की राजनीति लोकतान्त्रिक है. जिस दिन इस देश के लोग राजनीति में सक्रिय रूप से भाग नहीं लेंगे, लोकतंत्र जीवित नहीं रह पायेगा.
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Quote 10: दिल्ली के लोगों ने भारत की राजनीति से भ्रष्टाचार को पूरी तरह उखाड़ फेंकने की ठान ली है. इस सदन के सामने यह सवाल है कि इसके कौन-कौन सदस्य इस लड़ाई का एक हिस्सा बनना चाहते हैं ?
अरविद केजरीवाल Arvind Kejriwal
Read More Hindi Thought-:
स्वामी विवेकानंद के सुविचार
भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार
सरदार बल्लभभाई पटेल के प्रेरक विचार
Note-: Friends अगर आपको Arvind Kejriwal Thought In HIndi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे और हमारा FB LIKE BOX को जरूर LIKE करे.
This route is very good inspiration for people. And very helpful for people. Thank you.