यो यो हनी सिंह की सफलता की कहानी Yo Yo Honey Singh Biography In Hindi
आज के भारतीय युवा की संगीत में पहली पसंद बन चुके रैपर, संगीत निर्माता, गायक और फिल्म अभिनेता यो यो हनी सिंह को हर भारतीय नौजवान जानता है. उनके गानों में लोग नाचने में मजबूर हो जाते है. यो यो हनी सिंह ने अपना करियर एक सत्र और रिकॉर्डिंग कलाकार के रूप में शुरू किया था और बाद में एक भांगड़ा संगीत निर्माता बन गए।
फिर बॉलीवुड फिल्मों के लिए संगीत देने लगे. अपने गानों के कारण वे आज बॉलीवुड में सबसे अधिक वेतन पाने वाले गायक कलाकार बन चुके है.
यो यो हनी सिंह के जीवन पर निबंध Yo Yo Honey Singh
यो यो हनी सिंह का प्रारंभिक जीवन (Early life)
बॉलीवुड में अपने धमाकेदार संगीत से हंगामा मचाने वाले रैपर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, सिंगर यो यो हनी सिंह का जन्म 15 मार्च सन 1983 को होशियारपुर, पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ. यो यो हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. Hirdesh Singh को लोगो द्वारा और अपने स्टेज के नाम यो यो हनी सिंह या हनी सिंह से जाना जाता है। हिरदेश सिंह ने संगीत का अध्ययन ब्रिटेन में ट्रिनिटी स्कूल से किया और बाद में वे अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गए।
यो यो हनी सिंह की शादी (Personal life) :
हनी सिंह की पत्नी का नाम शालिनी सिंह तलवार है जिन्हें हनी सिंह ने पहली बार दर्शकों के सामने India’s Raw Star TV show में पेश किया था.
एक कलाकार के रूप में Achivments :
हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ का गाना Lak 28 Kudi Da को मई 2011 में बीबीसी एशियन डाउनलोड चार्ट (BBC Asian Download Charts) में नंबर 1 स्थान मिला. यह गीत दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब के शेर के लिए एक प्रचारक ट्रैक (promotional track) के रूप में जारी किया गया था.
हनी सिंह को अपने गीत Glassi (ग्लासी ) के लिए सन 2006 में ETC award मिला और वही पुनर्जन्म (Rebirth) के लिए Best Folk Pop Award 2009 और पीटीसी पंजाब सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक पुरस्कार (PTC Punjab Best Music Director) 2011 आदि पुरस्कार प्राप्त हुए.
यह भी पढ़े : फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सफलता की कहानी
यो यो हनी सिंह को 2012 में फिल्म कॉकटेल और मस्तान में एक गीत के लिए 7 मिलियन रूपये यानि (100,000 यूएस डॉलर) का भुगतान किया गया जो बॉलीवुड में किसी एक गाने के लिए दी गयी अब तक का सर्वाधिक शुल्क है.
हनी सिंह 2012 के ट्रेंडिंग वीडियोस में सबसे टॉप पर रहे. इनका गाना Brown Rang YouTube की सर्वश्रेष्ठ 10 trending videos में टॉप पर रहा और वही High Heels video चौथे स्थान पर रहा.
यो यो हनी सिंह की बालीवुड में शुरूआत :
आज यो यो हनी सिंह बालीवुड में संगीत की दुनिया में काफी जाने – पहचाने नाम है. उन्होंने बालीवुड में अपना पहला गाना फिल्म ”शकल पे मत जा” के लिए गाया था और वही दूसरा गाना नसीरूद्दीन शाह की फिल्म ‘मस्तान’ में गाया था जिसमे उनमे 7 मिलीयन रूपये गाने के लिए दिए गये. गिप्पी ग्रेवाल के साथ गाये गये ‘अंग्रेजी बीट’ को कॉकटेल फिल्म में दिखाया गया है.
बालीबूड के दर्शको में हनी सिंह तब और अधिक Famous हो गये जब उनका गाया गया गाना ‘लुंगी डांस’ (चेन्नई एक्सप्रेस) और बॉस गाना बहुत लोकप्रिय हो गये. इसके अलावा भी हनी सिंह के गाने लगातार बेस्ट परफॉर्म करते रहे जिसमे भूतनाथ रिटर्न्स, मेरे डैड की मारूति, बजाते रहो और फुगली के नाम शामिल है. 2015 में उन्होंने बर्थडे बैश, धीरे – धीरे से गाने गाये जो दर्शको में काफी लोकप्रिय हुए. इनकी कुछ समय पहले आई एल्बम ‘स्टारडम’ के सभी songs काफी popular रहे.
यो यो हनी सिंह एक अभिनेता के रूप में :
हनी सिंह ने अपने Acting Career की शुरूआत पंजाबी फिल्म मिर्जा से की थी. फिल्म में उनका कैमियो अपियरेंस ही था लेकिन इस रोल के लिए हनी सिंह को बेस्ट मेल डेब्यू का पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड मिला. फिर उन्होंने एक और पंजाबी कामेडी फिल्म ”तू मेरा 22 मैं तेरा 22” में अभिनय किया. यह लीड रोल के रूप में उनकी पहली फिल्म थी.हनी सिंह ने बालीवूड में भी फिल्म की जिसका नाम ‘द एक्सपोज’ था पर यह फिल्म फ्लॉप हो गयी थी.
जब विवादो (Controversies) ने घेरा हनी सिंह को:
सन 2012 की दिल्ली दुष्कर्म मामले से हनी सिंह को निशाने पर लिया गया और कहा गया की हनी सिंह के गाने काफी अश्लील और महिलाओ के विरुद्ध होते है. उस समय कई संगठन उनके खिलाफ आ गये और उनकी F.I.R. तक की गयी किन्तु पंजाब और हरियाण कोर्ट ने उनके खिलाफ सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया.
यह भी पढ़े : अरबपति मनोज भार्गव की सफलता की कहानी
हनी सिंह पर यह आरोप लगाया जा रहा था की उन्होंने Balatlari song गाया है जो youtube पर दिखाई दे रहा है पर इस गाने का हनी सिंह से कोई नाता नहीं था. इसके अलावा भी उनके गाने ‘Party All Night’ पर काफी विवाद हुआ जिसमे उनके द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग हुआ है.
हनी सिंह द्वारा कंपोज और गाए हुए प्रसिद्ध गाने :
हाय मेरा दिल, ब्राउन रंग, छम्मक छल्लो, हाई हील्स, बे्रक अप पार्टी, ब्रिंग मी बैक, ब्लू आईज, इसे कहते हैं हिप हाॅप हिप हाॅप, देसी कलाकार, मैं शराबी, रानी तू मैं राजा, लोनली लोनली, पार्टी आन माई माइंड, पंजाबियां दी बैटरी, लुंगी डांस, बाॅस टाइटल ट्रेक, पार्टी आल नाईट, सनी सनी, चार बोतल वोडका, पार्टी विद भूतनाथ, ये फुगली फुगली क्या है, यार ना मिले, अता माझी सटकली, बर्थडे बैश.
हनी सिंह की प्रसिद्ध फिल्में :
मिर्जा- द अनटोल्ड स्टोरी, तू मेरा 22 मैं तेरा 22, द एक्सपोज, जोरावर.
हनी सिंह में एल्बम (Albums) में गाये गये गाने :
पेशी 2005 में, द बीट, सुर्मा 2006 में, रीबर्थ 2008 में, द नेक्स्ट लेवल, लॉक उप, द बिगनिंग 2009 में, द क्राउन, ड्रीम, खल्लास – द प्योर, द फोकस्टार, हार्ड वर्क, द राइजिंग क्वीन, ज़ंजीर – द गेम चेंजर 2010 में, नेवर डन बिफोर, सिंगिंग बिटवीन द लाइन्स, अलफ़ाज़ – द बॉय नेक्स्ट डोर, जट्ट सूरमे, तलवार, इंटरनेशनल विलेजर 2011 में, बोर्न दिस वे 2012 में.
हनी सिंह द्वारा गाये गये गाने (Songs) :
खोल बोतल (2006), बेगानी नार, भगत सिंह, डांस विथ मी (2009), डेल्ही के दीवाने, मैं मी & माइसेल्फ, पेंडू जट्ट, रफ़्तार (2010), लक 28 कुड़ी दा, कैटी आईज, छम्मक छल्लो रीमिक्स (2011), गड़बड़, चमकीला वर्सेज जस्टिन बीबर, 15 साल, हाई हील्स, सिफ्टन, ब्रेक उप पार्टी, सेटन, दिस पार्टी गेटिन हॉट (2012), ब्रिंग मी बैक, बेबो (2013), ब्लू आइज, देसी कलाकार (2014), दिल चोरी , उर्वशी, गुड नालो इश्क.
यो यो हनी सिंह आज भारतीय संगीत के काफी बड़े नाम बन चुके है. यो यो हनी सिंह का सपना है की वे एक दिन भारत के लिए ग्रेमी पुरस्कार (Gremi Award) जीत कर लाये. हम यह आशा करते है की यो यो हनी सिंह को निरंतर सफलता मिलती रहे और वो अपने गानों से दर्शको का दिल जीतते रहे और उनका ग्रेमी अवार्ड का सपना जल्द पूरा हो.
Read More-:
*. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर जीवनी
*. सरोजिनी नायडू की प्रेरणादायक जीवनी
निवेदन- आपको all information about Yo Yo Honey Singh in hindi ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
knowledge master mind says
yoyo honey Singh is the best singer
Anshu katre says
बड़े सपने ही बड़े परिणाम देते हैं
Anshu katre says
यो यो हनी सिंह ने दिखा दिया कि इस दुनिया को ‘बड़े सपने ही बड़ी परिणाम लाते’
AJAY SINGH says
i LIKE HONEY SINGH. I LOVE HONEY SINGH
Honey Singh is very big fan in my favorite musician Honey Singh wants to be like him in celebrating my idol Honey Singh ji
tushar says
hy YO YO HONEY SINGH mujhe aap ke saare song ache lag the hai
Bhupendra verma says
Bhut acha article hai apka very good
mr prithvi Raj singh says
Bhai aap song kayo.nahe ga rahe ho me aap se mil na chta hu bhai aap jaipur kab aa rahe ho aap ke mobil no do na plz my namber 8562880377
Mohit Sharma says
Honey singh good man good artist bhut mehnat Keri inhone apne jiven mo develop kerne k lye or aaj Bhagvan ki kripaaa Se sare Hindustan mai yo yo honey singh ka naam hai best of luck sir mohit Sharma
Yo yo yo Vicky yadu says
Hony sing ki tarah raip singer banannd/ushake shath cotecdt karne, matlab eshiki suruaat karne ke tips bataye. Hony sing mo. No. Chahiye.