बराक ओबामा के प्रेरणादायक विचार ! Barack Obama Thought in Hindi
अमरीका के प्रथम अश्वेत व 44वें राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा का जन्म 4 अगस्त 1961 को होनोलूलू में हुआ. ओबामा किन्याई मूल के अश्वेत पिता व अमरीकी मूल की माता के पुत्र है. बचपन में इनका नाम बैरी था. ओबामा की पत्नी का नाम मिशेल है. बराक ओबामा को विश्वशांति में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वर्ष 2009 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया था.
बराक ओबामा ने 2 पुस्तके लिखी है – ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर, अ स्टोरी आफ रेस एंड इन्हेरिटेंस. अपनी पुस्तक की आडियो बुक के लिए इनको 2006 व 2008 में प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 20 जनवरी 2009 से वर्तमान तक बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति है.

Barack Obama
बराक ओबामा के अनमोल विचार – Barack Obama Quotes in hindi
Quote 1: अगर हम किसी दुसरे व्यक्ति या किसी अच्छे समय के लिए प्रतीक्षा करेंगे तो बदलाव कभी भी नहीं आ पायेगा. वे लोग हैं हम ही है जो इसका इंतजार कर रहे हैं. वे हम ही लोग है जो परिवर्तन चाहते हैं.
Quote 2: अगर आप सही रास्ते पर चल रहे हैं और आप उस रास्ते पर चलते रहने के लिए तैयार हैं तो आप अंत में जरुर सफल होओगे.
Quote 3: मुददे कभी आसान नहीं होते.एक बात पर मुझे बहुत गर्व है कि बहुत मुश्किल से आप मुझे सुनते हो और मुददा आसान हो जाता है.
Quote 4: धन ही एक उपाय नहीं है, लेकिन यह एक फर्क लाता है.
Quote 5: संयुक्त राज्य अमेरिका इस्लाम के साथ युद्ध के हालत में, कभी नहीं रहा है और न ही कभी रहेगा.
Quote 6: राष्ट्रपति के रूप में, मैं इसके लिए वचनबद्द हूँ की मैं वाशिंगटन में बेहतर काम करूँ और उन लोगों के भरोसे का पुनर्निर्माण करूं जिन्होंने मुझे यहाँ भेजा है.
Quote 7: मुझे लगता है, यह सभी के लिए अच्छा होता है जब आप धन का प्रसार चारो तरफ करते हो.
Quote 8: मैं आदमी और औरत के बीच की शादी में विश्वास करता हूँ लेकिन मैं गे मैरिज के पक्ष में नहीं हूँ.
Quote 9: मेरी दो बेटियां हैं- एक 9 साल की दूसरी 6 साल की. मैं सबसे पहले उन्हें मूल्यों और नैतिकता के बारे में सिखाने जा रहा हूँ. लेकिन अगर वे गलती करते हैं, मैं उन्हें एक बच्चे के साथ दंडित नहीं करना चाहता.
Quote 10: राष्ट्रपति होने पर जो सबसे अच्छी चीज है वह यह है की मैं जो चाहता हूँ वह कर सकता हूँ.
Quote 11: इस बदलती अर्थव्यवस्था में, कोई भी जीवनभर सेवा नहीं दे सकता लेकिन सामुदायिक कॉलेज जीवनभर नौकरी दे सकते है.
- पढ़े : *** हिंदी में अनमोल विचारो का विशाल संग्रह ***
निवेदन: Friends अगर आपको Hindi thought Of Barack Obama / Barack Obama Ke Hindi Vichar – बराक ओबामा के विचार पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
# आप भी Deepak Chopra पर अपने विचार फेसबुक पर हमारे साथ साझा करे. हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. Youtube पर हमारा Channel Subscribe करे.
बहुत ही उम्दा विचार ……… Nice collection of Quotes !! 🙂 🙂